दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्प-चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
बिहार ब्यूरो
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के पार्थि व शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की । बिहार विधानसभा परिसर में पुष्प-चक्र अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना भी दी। दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान का पार्थि व शरीर आज शाम बिहार विधानसभा परिसर लाया गया ।
ज्ञात हो कि स्वर्गीय मुसाफिर पासवान मुजफ्फरपुर के बोचहां से विकासशील इंसान पार्टी के विधायक थे। स्व0 मुसाफिर पासवान के पार्थि व शरीर पर उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिं ने भी पुष्प-चक्र अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक मुसाफिर पासवान जी के निधन से हम सभी दुखी हैं। स्व0 मुसाफिर पासवान कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पहले उनका इलाज पटना में हुआ उसके बाद उनको दिल्ली
भेजा गया था । उनके स्वास्थ्य के बारे में बराबर जानकारी ली जा रही थी । उन्होंने कहा कि पहले मुझे जानकारी मिली थी कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है लेकिन कल रात अचानक उनका निधन हो गया। सुबह में यह खबर सुनकर हम सबको काफी दुःख हुआ है।
दुःख की इस घड़ी में हम सभी उनके परिजनों के साथ हैं। उनके निधन की खबर मिलते ही हमने स्व0 मुसाफिर पासवान के पुत्र से बात की थी । उनका निधन हम सब के लिए बहुत बड़ी क्षति है। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा ।