नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधान मंडल परिसर में बिहार विधान परिषद के सदस्य स्व० केदारनाथ पाण्डेय जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की

बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री देवेशचन्द्र ठाकुर, बिहार विधान परिषद् के उप सभापति श्री रामचन्द्र पूर्वे, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री महेश्वर हजारी, वित्त सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, बिहार विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष श्री सम्राट चौधरी, बिहार विधान परिषद् के पूर्व कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी स्व० केदारनाथ पाण्डेय को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि केदारनाथ पाण्डेय जी के निधन से मुझे बहुत दुःख पहुंचा है। उनसे हमारा बहुत पुराना संबंध था। उनके प्रति मेरा बहुत सम्मान था और रहेगा। वे हर वक्त समाज की सेवा में लगे रहते थे । वे कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के नेता थे। सदन के अंदर भी वे अपनी बात को बहुत ही बेहतर ढंग से रखते थे। बिहार के बारे में भी कोई बात होती थी तो उसको भी अच्छे ढंग से रखते थे। पहले भी उनकी एक बार तबीयत खराब हुई थी लेकिन वे ठीक हो गए थे। इस बार तबीयत खराब होने पर दिल्ली इलाज कराने के लिए गए थे। उनकी तबीयत को लेकर उनके पुत्र से हमारी बात होती थी। हम खुद उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए थे। धीरे-धीरे उनकी स्थिति ठीक हो रही थी तो लग रहा था कि अब वे जल्दी ठीक हो जाएंगे लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और उनका निधन हो गया। यह जानकर मुझे बहुत दुःख हुआ है। उनके काम को सब दिन याद रखा जाएगा। हम तो चाहते हैं और मंत्री महोदय से कहेंगे कि उनकी स्मृति में एक किताब जरूर पब्लिश करवा दीजिएगा जिसमें उनके किए गए काम और उनकी हर बातों का उल्लेख हो । उनका सम्मान होना चाहिए। बिहार विधान परिषद् में भी उन्होंने जितना काम किया उसकी भी एक कॉपी बनाकर पब्लिश करना चाहिए ।

विधान परिषद के सदस्य स्व० केदारनाथ पाण्डेय जी का अंतिम संस्कार बांस घाट पर किया गया। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बांस घाट पर स्व० केदारनाथ पाण्डेय के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया तथा पुष्प चक्र अर्पित कर अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *