Navrashtra media bureau

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना प्रमण्डल के आयुक्त श्री कुमार रवि के पिताजी स्व० राम प्रसाद जी के श्राद्धकर्म में शामिल हुये। नालंदा जिले के बिहारशरीफ में नवाब रोड, भुसट्टा पंडित गली स्थित निवास स्थान जाकर मुख्यमंत्री ने स्व० राम प्रसाद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सादा, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, विधायक श्री जीतेन्द्र कुमार, विधायक श्रीकृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, विधायक श्री राकेश कुमार रौशन सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव श्री बी0 राजेन्दर, कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित राज्य सरकार के अन्य वरीय अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *