विजय शंकर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी
प्रखण्ड के ओंरलाहा ग्राम निवासी परमानंद सिंह उर्फ मुखिया जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि परमानंद सिंह उर्फ मुखिया जी समता पार्टी के स्थापना काल से ही गहरे रूप से पार्टी से जुड़े हुये थे। समाज में उनका अत्यंत आदर एवं सम्मान था। उनके निधन की खबर से मैं व्यक्तिगत रूप से दुखी हूँ । उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थ ना की है ।
