विजय शंकर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी सेनानी अरुण कुमार वर्मा के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि कि अरुण कुमार वर्मा से मेरा अत्यंत निकट संबंध रहा है। हम लोग छात्र आंदोलन से ही एक साथ जुड़े हुए थे और जेपी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए थे। उनके निधन से मैंने अपना एक निकट मित्र एवं सहयोगी खो दिया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।