विजय शंकर
पटना : सीएम नीतीश कुमार ने आज बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई । नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद लंबे अंतराल पर सीएम नीतीश ने कैबिनेट बैठक बुलाई थी । आयोजित कैबिनेट मीटिंग में 15 महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। आज की कैबिनेट बैठक में सबसे खास बात यह रही कि चुनाव के दौरान भाजपा की तरफ से जो वायदे किये गए थे उस पर अमल करने की कोशिश की गई है। नीतीश कैबिनेट ने भाजपा के चुनावी वायदे कोरोना का फ्री में टीका और 20 लाख रोजगार सृजन को लेकर सहमति बनी है।
बिहार में कोरोना का टीका फ्री में दिया जाएगा,इस पर नीतीश कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। बता दें कि कोरोना का टीका फ्री में देने का भाजपा ने घोषणा की थी,जिस पर आज नीतीश कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।
साथ ही नीतीश कैबिनेट की बैठक में युवाओं को व्यवसाय से जोड़ने के लिए 50 फ़ीसदी अनुदान देने पर फैसला हुआ है .अविवाहित महिलाओं को इंटर पास करने पर ₹25000 और अविवाहित महिलाओं से ग्रेजुएशन करने पर ₹50000 का अनुदान दिया जाएगा.बिहार में अगले 5 साल तक रोजगार सृजन के लिए विभिन्न संस्थाओं का सृजन किया जाएगा साथ ही 20 लाख रोजगार का सृजन 5 साल तक किया जाएगा । बिहार में तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा से जोड़ा जाएगा । युवाओं को व्यवसाय के लिए बिहार में 500000 का अनुदान मिलेगा जिस पर 50 फ़ीसदी सब्सिडी होगी । हृदय में छिद्र के साथ जन्म ने वाले बच्चों को निशुल्क उपचार देने का फैसला लिया गया है । सभी शहरों में रहने वाले बुजुर्गों के लिए बहुमंजिला आवास की व्यवस्था होगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *