विजय शंकर
पटना । जनता दल (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चल रहे अपने निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत कल 27 अक्टूबर को सात सभाएं करेंगे। जिसमें उनके साथ पूर्व विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ शामिल होंगे । इसकी जानकारी देते हुये पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने कहा कि निश्चय संवाद सभा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन हर हाल में करने का आग्रह किया गया है ।
कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुये एन0डी0ए0 समर्थित प्रत्याशियों द्वारा आयोजित निश्चय संवाद सभा को संबोधित करने हेतु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री पटना से नालन्दा के लिए उड़ान भरेंगे। खान ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कल 27 अक्टूबर को नालन्दा जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की गई । पहली सभा अस्थावां विधानसभा के उच्च विद्यालय का मैदान, विन्द, प्रखण्ड-विन्द में, दूसरी नालन्दा के सरदार पटेल स्टेडियम, नूरसराय, प्रखण्ड-नूरसराय, तीसरी राजगीर (अ0जा0) के गोलावा मैदान, नानन्द, प्रखण्ड-सिलाव, चैाथी इस्लामपुर के पशु हाट मैदान, इस्लामपुर, प्रखण्ड-इस्लामपुर, पांचवी हिलसा के रामबाबू उच्च विद्यालय का मैदान, हिलसा, प्रखण्ड-हिलसा, छठी हरनौत के बापू उच्च विद्यालय का मैदान, चण्डी, प्रखण्ड-चण्डी तथा सातवीं सभा बिहारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के प्रखण्ड कार्यालय का मैदान, रहुई, प्रखण्ड-रहुई में संबोधित करेंगे।