सुबोध,

किशनगंज 19 जुलाई। किशनगंज जिला अंतर्गत ट्राइबल इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल ट्रस्ट का स्वरोजगार के क्षेत्र में सराहनीय काम हो रहा है ।इन दिनों जिले में 7 सिलाई स्कूल केंद्र चल रहा है।जिसके माध्यम ग्रामीण क्षेत्र में बहनें सिलाई सीखकर स्वरोजगार से जुड़ चुके हैंऔर लगातार प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार से हनुमान मंदिर के धर्मगंज में प्रशिक्षण शिविर का विधिवत् समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ ।यह शिविर 28 जुलाई तक चलेगी इस शिविर में सिलाई सिखायी जाएगी। सिलाई सिखने की इच्छुक बहनें उत्साहित है।
समारोह में टाइड ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण कुमार बैद, कल्याण आश्रम के पूर्व सचिव सुबीर मजूमदार, माधव मणि त्रिपाठी, प्रभाकर कुमार सिंह, अक्षय पांडेय , उदय सिंह, रीत लाल सिंह एवम अभिनव मोदी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि जिले में विगत 6 वर्षो से ट्राइबल इंटीग्रेटेड डेवसुबोधलपमेंट एंड एजुकेशनल ट्रस्ट का स्वरोजगार सृजन के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसमें कुल आठ शिक्षिका सिलाई प्रशिक्षक में लगातार योगदान दे रही है और गैर आवासीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होता आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *