रौषण
महुदा-(धनबाद): बाघमारा प्रखंड अंतर्गत महुदा ग्राम पंचायत के सभी टोलों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे दो दिवसीय गहन जन स्वास्थ्य सर्वेक्षण एवं बीएमसी उर्दू स्कूल महुदा बस्ती में आयोजित कोरोना जांच कैंप का आज शुक्रवार को समापन किया गया। सर्वेक्षण टीम द्वारा सर्वेक्षण के दौरान 414 घरों में 1842 लोगों का सर्वे किया। सर्वेक्षण के पश्चात पाये गए सभी 46 लोग जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार, डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर आदि का लक्षण पाये गए उनलोगों को एएनएम पुष्पा रानी एवं सहिया साथी हलिमा एजाज़ के द्वारा जांच के लिए भेजा गया। जिसमें 15 लोगों का जांच किया गया। जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया। कोविड जांच टीम में सहिया साथी हलिमा एजाज़, पुष्पा रानी एवं सर्वेक्षण टीम में सहिया ममता देवी, खुदेजा खातून, हसीबुन खातून, शहनाज़ बानो, जयमंती देवी, आंगनबाड़ी सेविका आरिफा खातून, फातमा खातून, कनिज फातमा, आशा डाडेल, सहायिका ममता देवी, हसीना बानू एवं पोषण सखी कसिदा खातून आदि शामिल थे।