प्रधानमंत्री मोदी चिकित्सकों के साथ वार्ता कर शीघ्र लें निर्णय : सहजानंद

विजय शंकर
पटना । आई. एम. ए. मुख्यालय के आह्वान पर 1 फरवरी 2021 से 14 फरवरी तक संपूर्ण भारत में मिक्सो पैथी के खिलाफ चलाये गए क्रमिक भूख हड़ताल का आज समापन हो गया । आज इसका विधिवत समापन जागरूकता रैली के साथ किया गया । समापन के बाद एक एक रैली भी निकली गयी जिसमें चिकित्सको के साथ चिकित्सा महाविद्यालयों के छात्र व डाक्टर शामिल हुए । रैली का आयोजन आई. एम. ए. भवन से शुरू किया गया और सडकों पर मार्च कर आम जनता को जागरूक भी किया गया । उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय संघ के आह्वान पर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए पॉंच-पॉंच की संख्या में चिकित्सक एवं चिकित्सक विधार्थियों द्वारा रिले हंगर स्ट्राईक किया गया था, जिसका समापन आज किया गया ।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष (निर्वाचित) डा. सहजानन्द प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस गंभीर मसले पर वार्ता के लिए पांच शीर्ष चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल के नाम दिए गए हैं और शीघ्र ही वार्ता संभावित है । उन्होंने कहा कि मिक्सो पैथी पर चिकित्सकों का मतैक्य नहीं है इसलिए इसपर केंद्र सरकार को विचार कर दो टूक फैसला लेना चाहिए ।

आई.एम.ए. मुख्यालय के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार आई. एम. ए. बिहार द्वारा अपने सभी स्थानीय शाखाओं में समानान्तर रिले हंगर स्ट्राईक की शुरूआत की गयी थी, जिसको आई. एम. ए. जे. डी. एन. बिहार एवं आई. एम. ए. एम. एस. एन. बिहार द्वारा पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ । इसी क्रम में आई. एम. ए. भवन, पटना में भी आई. एम. ए. बिहार,आई. एम. ए. जे. डी. एन. बिहार एवं आई. एम. ए. एम. एस. एन. बिहार द्वारा किये जा रहे रिले हंगर स्ट्राईक का संचालन किया गया था । आज मौजूद चिकित्सकों में राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित डा. सहजानन्द प्रसाद सिंह, डा. कैप्टन विजय शंकर सिंह, बिहार के अध्यक्ष डा. अमरकान्त झा अमर, डा. बी. के. कारक, बिहार के सचिव डा. सुनिल कमार, एम. एस. एन. बिहार चैप्टर के चेयरमैन डा. ब्रजनन्दन कुमार, डा. दिनेश कुमार, सहायक सचिव, आई. एम. ए. जे. डी. एन. के डा. सौरभ कुमार, राज्य संयोजक एवं आई. एम. ए. एम. एस. एन. के डा. नील कमल, राज्य संयोजक, प्राणेश रमण, राष्ट्रीय सह-संयोजक, डा. संदीप, डा. संतोष, तन्मय, धीरज, अनुराग, यश, रोहित, रितिका, प्रशांत, प्रभात, हर्ष, खुशबू कुमारी, क्रीतिका रंजन, रौशन, नमन, नवनीत, मुकेश, सुभम इत्यादि सहित सैकड़ों चिकित्सक एवं चिकित्सक छात्र शामिल थे।

उपस्थिति सभी चिकित्सक एवं चिकित्सक छात्रों ने एक स्वर से केन्द्र सरकार द्वारा मिक्सो पैथी समाप्त करने एवं इस संबंध में सी.सी.आई.एम. द्वारा निकाली गयी अधिसूचना को वापस लेने की मॉंग की। साथ-हीं कहा कि अगर सरकार हमारी मॉंग को पूरा नहीं करती है तो केन्द्रीय आई. एम. ए. के नेतृत्व में अपना आंदोलन और तेज करेंगे।
इसके साथ-साथ आज संध्या में आई. एम. ए. भवन, पटना में आई.एम.ए. जे.डी.एन. बिहार एवं आई.एम.ए. एम.एस.एन. बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आम सभा का आयोजन किया गया एवं बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए सचिव, संयोजक, सहायक सचिव का चुनाव किया गया तथा आई. एम. ए. जे. डी. एन. बिहार एवं आई. एम. ए. एम. एस. एन. बिहार द्वारा कोरोना काल में भी आम जनता की स्वास्थ्य सेवा में लगे चिकित्सकों को समान्नित किया गया । नवनिर्वाचित चिकित्सकों को आई. एम. ए. बिहार ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया