19 में से 17 विधायक पहुंचे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में, आलाकमान से रायसुमारी के बाद लिए गए बैठक में फैसले
विजय शंकर
पटना । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्क्रीनिंग कंमिटी के चेयरमैन अविनाश पाण्डेय ने बैठक के बाद कांग्रेस के विधायक दल के नेता के नाम के साथ अन्य नामो की घोषणा की । नामों की घोषणा से पहले नेताओं ने सभी विधायकों की राय ली और उसे फिर आलाकमान को अवगत कराया । बाद में आलाकमान से जो निर्देश मिले उसके अनुरूप बैठक में फैसले लिए गए ।
तय किये गए नामों के अनुसार अजित शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया । मो. आफाक आलम को डिप्टी CLP लीडर और राजेश कुमार राम को मुख्य सचेतक बनाया गया । इसके अतिरिक्त छत्रपति यादव को उप सचेतक, प्रतिमा कुमारी दास को उप सचेतक बनाया गया । साथ ही विधायक आनंद शंकर को विधायक दल का कोषाध्यक्ष बनाया गया ।
कांग्रेस के प्रवक्ता सह-संयोजक प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेशन कमिटी राजेश राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस के 19 विधायक जीते हैं पर आज हुई विधायक दल की बैठक में 17 विधायक शामिल हुए । नहीं आने वाले शेष दो विधायक कतिपय कारणों से नहीं आ सके जिसके कारण उन दोनों विधायको से फोन पर बात हुई । आलाकमान के निर्देश के अनुसार विधायको से रायसुमारी की गई । उन्होंने बताया कि चुनाव में कांग्रेस को मिले जनमत पर खास चर्चा नहीं हुई मगर विधायकों से कांग्रेस की स्थिति में सुधार को लेकर चर्चा कि गयी ।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई। बैठक काफी लम्बी चली और देर शाम ख़त्म हुई । बैठक में आल इण्डिया कांग्रेस कमिटी के सचिव प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर, अभियान समिति के चेयरमैन डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी भी मौजूद थे ।