नवराष्ट्र मीडिया
पटना। राजीव चेतना मंच ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री ज्योति कुमार सिंह को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) का बिहार राज्य का रिसर्च कोऑर्डिनेटर बनाये जाने पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया हैं।
राजीव चेतना मंच के सचिव संजीव कुमार, विमल कर्ण, रमेश प्रसाद सिंह, पूर्णेन्दु कर्ण, दिवाकर कुमार, सुनील सिन्हा ने संयुक्त रूप से श्री ज्योति कुमार सिंह को बिहार राज्य का रिसर्च कोऑर्डिनेटर बनने पर बधाई दिया हैं। उन्होंने कहा की श्री ज्योति कुमार सिंह सदैव कर्तव्यनिष्ठा से अपने कार्यों को पूरा करने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा की श्री ज्योति सिंह के राजनीतिक अनुभव का लाभ कांग्रेस पार्टी को बिहार में मिलेगा और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी।