अगली लोकसभा चुनाव में बिहार में अकेले लड़ेंगे चुनाव
न्यूज ब्यूरौ
पटना। राज्य की दो सीटों के उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में दरार पड़ने के आसार मजबूत हो गए हैं। कांग्रेस ने इस उपचुनाव में न सिर्फ अपने उम्मीदवार खड़ा कर दिया है बल्कि राजद प्रत्याशी को हराने के लिए भी जोड़ तोड़ कोशिश कर रही है।
अब कांग्रेस की ओर से खुलकर राजद नेताओं की आलोचना की जा रही है। बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने तो आज साफ कर दिया है कि अब राजद के साथ कभी कोई गठबंधन नहीं होगा।
उन्होंने गठबंधन टूटने का ठिकरा तेजस्वी यादव पर फोड़। कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस अकेली अपने दम पर सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
कांग्रेस प्रभारी ने कहा किया कि आरजेडी ने महागठबंधन धर्म का पालन नहीं किया। इस कारण उपचुनाव में हम पूरी ताकत से लड़ रहे हैं.
हमारे सभी नेता बिहार पहुंच चुके हैं और जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हार्दिक पटेल, कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी के बिहार दौरे से कार्यकर्ता उत्साहित दिख रहे हैं।
भक्त चरण दास ने राजद सांसद मनोज झा द्वारा कांग्रेस को संघी बताए जाने पर कहा कि उन्होंने क्या कहा कि हमने गठबंधन नहीं तोड़ा.
कहा कि उपचुनाव के बाद आरजेडी बीजेपी से मिल जाएगी।
इससे पहले भी भक्त चरण दास तेजस्वी यादव और राजद को लेकर हमलावर रह चुके हैं।
कुछ दिन पहले ही उन्होंने तेजस्वी यादव को चेतावनी दिया था कि अगर कुशेश्वरस्थान से वह अपने प्रत्याशी का नामांकन वापस नहीं कराएंगे, तो बिहार का सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकेगा। कहा था कि हमारे पास 19 विधायक हैं और हमारे बगैर वह सरकार नहीं बना सकते हैं।
कांग्रेस की इस धमकी से जदयू और भाजपा में काफी प्रसन्नता है। हालांकि
प्रेक्षकों का मानना है कि कांग्रेस की इस नाराजगी से भी चुनाव परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा । लड़ाई सीधे राजद और जदयू के बीच में है।