उत्तराखंड ब्यूरो
कोटद्वार । विधानसभा चुनाव 2022 के लिये सभी प्रत्याशी नामांकन पत्र अपने जिले में दाखिल करने लगे हैं, ऐसे में कोटद्वार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोटद्वार विधानसभा से मंगलवार को सुरेंद्र सिंह नेगी ने जिला पौड़ी गढ़वाल कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है, उनके समर्थकों ने कहा कि इस बार कांग्रेस पूरे बहुमत के साथ सत्ता में आएगी, हालांकि इस बार प्रत्याशीयों के साथ कोविड के चलते ज्यादा समर्थक नही जा पाए। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है ।
