विजय शंकर
पटना । बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह भली-भांति समझते हैं कि परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। अब उन्हें आगे भाजपा के हिसाब से कठपुतली मुख्यमंत्री बन के रहना होगा । इसलिए अब चालू सत्र के दौरान भी अपना आपा खो रहे हैं । कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार जब महागठबंधन के साथ मुख्यमंत्री थे तो उन्हें मुख्यमंत्री पद की गरिमा का एहसास था । मगर जब वे एनडीए के साथ चले गए तथा आज जब वे भाजपा के रहमों करम पर मुख्यमंत्री के पद पर बने हुए हैं । तो उन्हें अब अजीब टाइप का कांपलेक्स हो गया है ,जिसके कारण अचानक से आपा खोने लगे हैं।
बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राठौड़ ने कहा कि नीतीश कुमार फिलहाल भाजपा के दबाव में काम करने के लिए मजबूर हैं।जिस कारण से उन्हें इतना गुस्सा आ रहा है । क्योंकि अभी वे मजबूर हैं तथा अपना गुस्सा भाजपा को नहीं दिखा सकते हैं । इसलिए वे विपक्ष पर भड़क उठते हैं । उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के साथ साथ पूरा जदयू जानता है कि पिछले विधानसभा चुनाव में उनके पीठ पर खंजर भोंकने का काम किसने किया । मगर सब कुछ जान कर भी उन्हें चुपचाप बैठना पड़ रहा है, इसलिए उन्हें अपनी बेबसी पर गुस्सा आता है। जिसकी बानगी यह है कि अब विपक्ष के जनता से जुड़े सवालों पर जवाब देने के बजाय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेवजह भड़कने लगते हैं ।
बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को नैतिकता के तगाजे को समझने की जरूरत है।उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि भाजपा के छत्रछाया में,भाजपा के रहमों करम में वे ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री पद पर बने नहीं रह सकते हैं ।