पूरा देश एक है, कोई उत्तर- दक्षिण नहीं
विजय शंकर
पटना । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री नंदकिशोर यादव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। नाम लिए बगैर उन्होंने कहा है कि ‘कांग्रेस के युवराज’ अपने स्वार्थ के लिए देश को उत्तर-दक्षिण में न बांटे। भले ही भाषा और संस्कृति अलग-अलग हो, लेकिन पूरा देश एक है।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि उत्तर और दक्षिण के लोगों की सोच और समझदारी में फर्क करने वाले कांग्रेस के युवराज क्या भूल गए कि उत्तर के लोगों ने ही उन्हें सियासत में खड़ा किया है। उनके पूर्वजों को उत्तर के लोगों ने ही राजनीतिक पहचान दी।ऐसा लगता है कि कांग्रेस के युवराज कृतध्नता के पर्याय बन गये हैं। ऐसे लोगों के लिए ही कहा गया है कि ये जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।
श्री यादव ने कहा कि ‘कांग्रेस के युवराज’ की बातें उत्तर भारत के लोग भी सुन रहे हैं। वे लौटकर जब आएंगे, तो यहां के लोग सबक सिखाएंगे। उनकी बंटवारा पॉलिटिक्स नहीं चलनेवाली क्योंकि देश की जनता कांग्रेस के चाल और चरित्र से भलीभांति अवगत है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *