पदयात्रा करते कांग्रेस के नेता व कार्यकर्त्ता

.गया ब्यूरो 

गया : बेतहाशा महंगाई के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एव बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दिशानिर्देशन तथा पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के आह्वान पर सम्पूर्ण भारत में कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता जनजागरण पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित कर मोदी सरकार पर हमला कर आवाज बुलंद किया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो० विजय कुमार मिठू, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक डॉ युगल किशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, राम प्रमोद सिंह, जिला महासचिव दामोदर गोस्वामी, मो खैरुद्दीन, अमरजीत कुमार, बबलू शर्मा,मो खालिद, प्रशांत कुमार गणेश,शिव कुमार चौरसिया, जिला आई टी सेल के अध्यक्ष मो अजहरुद्दीन, मो ताजुद्दीन, असंगठित मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण कुमार पासवान, सुरेन्द्र मांझी, गया जिला वर्कर कांग्रेस अध्यक्ष असरफ इमाम, फिरोज रजा, अमित कुमार, विनोद बनारसी, राजेश्वर पासवान, मो राजू, सूरज कुमार, आदि पदयात्रा में शामिल हो कर ” बेतहासा, कमरतोड़ महंगाई वापस लो ” ” रोको महंगाई, बांधो दाम, नहीं तो होगा चक्का जाम ” ” हर जोर, जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है ” ” भाजपा हटेगा, महंगाई घटेगा “आदि नारो को बुलंद करते हुए कहा कि आज महंगाई से आमजन त्राहि, त्राहि कर रहे हैं, डीजल, पेट्रोल, घरेलू गैस, सरसो तेल, रिफाइन डालडा, दाल, चीनी सहित सभी खाध सामग्रियों का दाम, गाड़ी भाड़ा आदि बढ़ने से गरीब एवम् मध्यवर्गीय परिवार बेहाल है।

कांग्रेस पार्टी द्वारा हाल में राष्ट्रव्यापी महंगाई हटाओ रैली का आयोजन कर सरकार से महंगाई कम करने की मांग की गई, आज राहुल गांधी व प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी में महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए पदयात्रा कर रहे है, तथा उनके आह्वान पर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता जो जहां है, वही महंगाई के खिलाफ पदयात्रा कर रहे है, तथा यह आंदोलन तब, तक जारी रहेगा, जब तक महंगाई कम नहीं हो जाता पदयात्रा गया शहर के मुख्य व्यवसायिक मंडियों में होते हुए स्थानीय अंबेडकर परिसर गया समाहरणालय के समक्ष समाप्त हुआ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *