मुख्यमंत्री ने की कोविड की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, कोरोना का अधिक से अधिक टेस्टिंग का निर्देश 

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुये क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप स्कूलों को बंद रखने के बारे में विचार करे  कोविड -19 के लिए तैयार किये गये अस्पतालों में पूरी तैयारी रखें, अलर्ट और एक्टिव रहना होगा ।

मुख्यमंत्री ने की कोरोना के प्रति सजग रहने की अपील, कोरोना गाइडलाइन का पालन हो, मास्क का प्रयोग करें 

विजय शंकर 

पटना  : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में कोविङ -19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की । बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राज्य में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी । कोरोना के एक्टिव केसेज , डेथ रेट , रिकवरी रेट , डे – टू – डे ट्रेंड , टेस्टिंग , टीकाकरण एवं अस्पतालों में कोविड को लेकर की जा रही व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी । बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं । बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में अधिक से अधिक टेस्टिंग करायें । आर 0 टी 0 पी 0 सी 0 आर 0 जांच को और बढायें । जितनी अधिक जांच होगी , कोरोना संक्रमण के मामलों का पता चलेगा । कोरोना से लोगों को नुकसान नहीं पहुंचे , इसके लिये अलर्ट और एक्टिव रहना होगा । साथ ही लोगों को कोरोना से सचेत रहने की जरूरत है , लोग सचेत रहेंगे तो कम से कम नुकसान होगा । सार्वजनिक आयोजनों को कुछ दिनों के लिये स्थगित रखा जाय । कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुये क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप स्कूलों को बंद रखने के बारे में विचार करे । कोविड -19 के लिए तैयार किये गये अस्पतालों में पूरी तैयारी रखें । कोविड -19 टीकाकरण की संख्या बढायें ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके । मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रति सभी सजग रहे , कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करे एवं मास्क का प्रयोग जरूर करें । बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार , मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह , पुलिस महानिदेशक एस 0 के 0 सिंघल , विकास आयुक्त आमिर सुबहानी , स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार , गृह विभाग के सचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव , मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार , गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया