धनबाद ब्यूरो

धनबाद, : कोरोना वायरस के वर्तमान कहर से रेलकर्मियों और उनके आश्रितों को बचाने के लिए धनबाद मंडल रेलप्रशासन और ईसीआरकेयू के प्रतिनिधियों के बीच आकस्मिक विशेष बैठक का वर्चुअल आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल की अध्यक्षता और वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी जयप्रकाश सिंह ने संचालन किया। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक बरकाकाना समेत सभी प्रमुख शाखा अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में ईसीआरकेयू पक्ष का नेतृत्व अध्यक्ष सह पी. एन. एम. प्रभारी डी. के. पांडेय ने किया।बैठक के प्रारंभ में श्री पांडेय ने कहा कि इस बार कोरोना अपने बदले हुए रूप से काफी संघातक है। काफी संख्या में रेलकर्मी और उनके परिवारजन इसके चपेट में आ रहे हैं । रेलकर्मियों में इस बीमारी के प्रति भय व्याप्त हो गया है । रेल प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुविधा और संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण उनमें आक्रोश और हताशा फैल रही है । यूनियन प्रतिनिधियों ने मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना प्रभावित कर्मचारियों की जानकारी देते हुए इससे बचाव के आवश्यक उपाय करने की मांग रखी। इस समस्या से निपटने के लिए बैठक में चर्चा के बाद कई महत्वपूर्ण कदम उठाने पर सहमति बनी है । इसके अंतर्गत धनबाद रेल अस्पताल में 42 बेड कोरोना प्रभावितों के लिए तैयार किया गया है । रविवार तक 2104 कर्मियों और 141 सेवानिवृत्त कर्मियों को वैक्सीन दिया गया है। आक्सीजन और रेमडेसिविर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है । मंडल में आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा । वैक्सीन शिविर का आयोजन आगामी दिनों में पतरातू, बरवाडीह तथा कोडरमा में किया जा रहा है । अपर मंडल रेल प्रबंधक को स्थानीय जिला प्रशासन से बात कर रेलवे क्षेत्र में रेलकर्मियों और उनके आश्रितों के लिए वैक्सीन शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया । जानकारी दी गई कि अभी तक धनबाद मंडल में 1963 कर्मियों का आर टीपीसीआर किया गया है, जिसमें 141 सक्रिय मामले मिले हैं। और 4 रेलकर्मियों तथा 2 आश्रितों की मृत्यु हुई है । यह भी निर्णय लिया गया कि सभी क्रु लाबी, स्टेशन परिसर और अन्य कार्यस्थल पर सैनिटाईजेशन करने, कर्मचारियों के लिए हैंडवॉश की व्यवस्था करने, स्वांस परीक्षण और बायोमैट्रिक हस्ताक्षर प्रक्रिया पर रोक लगाने, रनिंग रूम में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच कराने, रनिंग रुम को निश्चित समय पर सैनिटाईजेशन करने, किसी भी प्रकार की प्रशिक्षण कक्षाओं को अविलम्ब रोकने का प्रस्ताव रखा गया। संविदा आधार पर 4 चिकित्सकों और 10 पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई है। प्रभावित कर्मचारी के इलाज के लिए वेपोराईजर खरीदने के लिए राशि प्रशासन द्वारा दी जाएगी । सभी डिपुओं में सैनिटाइजर, हैंडवॉश, थर्मो- स्कैनर , आक्सीमीटर उपलब्ध कराने तथा सभी कर्मचारियों को आर्सेनिक अलबम 30 दवा की खुराक आपूर्ति करने पर भी सहमति बनी है । रनिंग कर्मचारियों को आउटस्टेशन पर विश्राम के 4 घंटे के अंदर ट्रेन नहीं मिलने पर अपने मुख्यालय स्पेयर कर दिया जाएगा। एक महत्वपूर्ण निर्णय के अंतर्गत कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में आवश्यक संसाधनों की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी वर्ग से पांच सौ तथा कर्मचारियों से दो सौ रूपये के योगदान देकर एक विशेष फंड बनाए जाने पर सहमति बनी। इस विशेष बैठक में ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी. के. पांडेय, अपर महामंत्री मो. ज़्याउद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री वी. डी. सिंह और पी. के. मिश्रा तथा केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओ. पी. शर्मा समेत एनके खवास, ए. के. दा, टी. के. साहु, बसंत दूबे, बी. बी. सिंह, के. के. सिंह, चंदन शुक्ला, बी. के. झा, एम. पी. महतो, आर. एन. चौधरी, अजीत कुमार मंडल, सुनील कुमार सिंह, वी. के. डी. द्विवेदी, सी. पी. पांडेय, महिला नेत्री मीना कुंडू, प्रेम कार्यालय प्रभारी सोमेन दत्ता उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *