धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद): ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा ऑउटसोर्सिंग कोलियरी में ठेक मजदूरों ने नवंबर माह का बकाया वेतन भुगतान को लेकर उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया है। मंगलवार की दोपहर दो बजे तक बकाया भुगतान के आश्वासन पर मजदूरों ने आंदोलन वापस ले लिया। आंदोलन के दौरान मजदूरों ने ऑउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मजदूर काम से बैठाये गये आठ ऑपरेटर को रखने एवं समय पर वेतन भुगतान की मांग कर रहे थे। इस दौरान कोयला उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग ठप रहा। दोपहर तीन बजे तक ऑउटसोर्सिंग प्रबंधन की ओर से वार्ता की पहल नहीं हुई थी। मजदूरों ने कहा कि दिसंबर माह बीतने को है। लेकिन अबतक नवंबर माह का वेतन नहीं मिला है। ऑउटसोर्सिंग प्रबंधन मनमानी कर रही है। यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो ऑउटसोर्सिंग का काम पुन: ठप कर दिया जायेगा।