पटना । आज 1जनवरी को माँ सोमरिया फाउंडेसन के संस्थापक -सह-निदेशक की ओर रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बबन यादव ने बच्चों के बीच कॉपी ,कलम, पेंसिल ,रबर,कटर मास्क, टॉफी बाटने का काम किया और बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया ।
आज साल के पहला दिन होने के नाते अपने छत्र में नया साल का गिफ्ट देने का काम बबन यादव ने अपने क्षेत्र कदम कुआ पार्क रोड के करीब दो सौ बच्चों के बीच मे देने का काम किया ।
माँ सोमरिया फाउनडेशन के मिडिया प्रभारी विश्वमोहन चौधरी”सन्त” के अलावे आकाश कुमार, राहुल,मनिमोहन , रोहत, कुश्मेष, चुन्नू आदि इस अवसर पर उपस्थित होकर सभी लोगो को नया साल के साथ मनोरंजन किया और मुबारकबाद दी ।
