300 लोग संक्रमित, 9 की मौत, प्रशासन ने की सोसायटी सील
गाजियाबाद। इन्दिरा पुरम क्षेत्र के न्याय खंड द्वितीय स्थित आम्रपाली विलेज सोसायटी मे 300 लोग कोरोना बीमारी से संक्रमित हो गयें तथा 9 लोगों की मौत हो गई। इस सूचना के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया प्रशासन ने आनलाईन में आम्रपाली विलेज सोसायटी को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दी।
आम्रपाली विलेज सोसायटी के आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सोसायटी में 10 अप्रैल को कोरोना बीमारी ने अपने पैर पसारे थे इस बीमारी से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है तथा 300 लोग कोरोना बीमारी से संक्रमित है सोसायटी में 1002 फलैट है जो कि घरों में आऊसलैट है और अस्पताल में भर्ती है उन्हें बताया कि जब प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और प्रशासन ने आनलाइन मे सोमवार को सोसायटी को सील कर दिया है। दीपक कुमार ने बताया कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सूचना के बाद कोई मदद नहीं की गई।