नेशनल ब्यूरो
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। लोगों का रोजी-रोजगार बंद होने लगा है। गरीबों की जान पर बन आई है। ऐसे में केंद्र सरकार एक बार फिर लोगों की मदद करने को आगे आई है। कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए गरीबों को अगले दो महीने का राशन मुफ्त देगी। यह घोषणा आज शुक्रवार को सरकार ने की है और इसके लिए 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। बड़ी बात यह है कि सरकार की तरफ से यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब देश में कोरोना से हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं।
23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, उस वक्त गरीबों को पोषणयुक्त अनाज मिले यह बहुत महत्वपूर्ण है। वाकई कोरोना महामारी के बीच केन्द्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने अगले दो महीने मई और जून 2022 के लिए प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है। केन्द्र सरकार की इस पहले से करीब 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा।