प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ

vijay shankar 

पटना : बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार से जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा भागलपुर से चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण जागरुकता रथ का वर्चुअल माध्यम से हरी झंड़ी दिखाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, प्रदेश महासचिव श्री चंदन कुमार सिंह एवं महिला जदयू की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्वेता विश्वास मौजूद रहीं। वहीं, जूम ऐप के माध्यम से सांसद श्री अजय मंडल, भागलपुर जदयू जिलाध्यक्ष श्री पंचम श्रीवास्तव, भागलपुर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह एवं प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष श्री अनिल कोटरीवाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जुड़े रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमरदीप ने किया।

 

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ आम लोगों की सेवा कर पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि जदयू ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए नीतीश सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को गति देने का संकल्प लिया है। इस कार्य में चिकित्सा प्रकोष्ठ की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि कोरोना टीकाकरण जागरूकता रथ के माध्यम से चिकित्सा प्रकोष्ठ पूरे बिहार में लोगों को जागरूक करने में सफल होगा।

 

जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो इसके लिए जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ हर संभव कोशिश में जुटा है। इसके लिए प्रकोष्ठ द्वारा जिला एवं प्रखंड स्तर पर कोविड से बचाव हेतु टीकाकरण टास्क फोर्स का गठन किया गया है। भागलपुर के बाद शीघ्र ही अन्य जिलों में भी टीकाकरण जागरुकता रथ की शुरुआत की जाएगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *