बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : मारवाडी युवा मंच का 38 वां स्थापना दिवस के अवसर पर गुजराती स्कूल कर्बला रोड , धनबाद में मारवाडी युवा मंच कोल् सिटी एवं आयुर्वेदिक न्यूरो स्पाइन क्लिनिक के सौजन्य से चिकित्सीय परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।इस जांच शिविर का उदघाटन धनबाद के निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने फीता काटकर किया। आज कुल 40 लोगों की जांच की गई। सर्वप्रथम निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का आयुर्वेद थेरपी से चिकित्सीय जांच की। डॉ. ए. सिन्हा ने बताया कि इस पद्धति में कोई भी तरह का साइड इफ़ेक्ट मरीज़ को नही होता, साथ ही साथ शरीर के ब्लॉक नसों को इस विधि से खोला जा सकता है। इस विधि से उन मरीजों को जिनका घुटने बदलने की जरूरत होती उनको इससे बहुत आराम मिलता है। इस शिविर में आज मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था के साथ शुभारंभ किया गया। साथ ही साथ नौ महीने से चल रहे वैक्सीनेशन कैम्प में अब तक लगभग 42,000 लोगों ने इसका लाभ लिया है। आज सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, अनिल खेमका, ढुल्लू भाई चावड़ा, उमंग भाई, देवेश बोले, दीपेश याग्निक समेत शाखा की ओर अध्य्क्ष नरेश केजरिवाल सचिव विकास पटवारी, नीरज, प्रिंस, रवि, राकेश, राजेश, विष्णु, आशीष, शिवशंकर आदि उपस्थित थे।