बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए माकपा कांग्रेस और इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) के गठबंधन का रास्ता साफ हो गया है। तीनों ही पार्टियों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को बैठक की जिसके बाद संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी और वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बोस ने यह जानकारी दी है। चौधरी ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कई दौर की वार्ता के बाद वामदलों ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए 92 सीटों पर सहमति दी है। इन सीटों के उम्मीदवारों की सूची दो दिनों में घोषित की जाएगी।
चौधरी ने कहा, “हमने शुरुआत में 130 सीटों की मांग की थी लेकिन हमें 92 से संतोष करना पड़ा है। हमें अन्य दलों जैसे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के लिए स्पेस रखनी होगी। इन पार्टियों के अलावा दूसरी पार्टियों के लिए भी सीट शेयरिंग का रास्ता अभी भी खुला है।”
आईएसएएफ के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “हम लोग राज्य के प्रभारी हैं और बिना आधिकारिक अनुमति के कोई भी फैसला नहीं लेते हैं।”
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट कर कहा था कि आईएसएएफ के साथ गठबंधन कांग्रेस की मूल नीतियों के खिलाफ है और अधीर रंजन चौधरी को ऐसा करने से पहले केंद्रीय नेतृत्व की अनुमति लेनी चाहिए थी।

इधर वाममोर्चा चेयरमैन विमान बोस ने कहा कि कांग्रेस के साथ कई दौर की वार्ता के बाद अब जाकर गठबंधन को अंतिम रूप दिया जा सका है। हमारे बीच कोई समस्या नहीं है हम इस गठबंधन में साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होने हैं। कांग्रेस ने शनिवार को ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव आर एस बल्ली को पश्चिम बंगाल में चुनाव के प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया है। इसके पहले 2016 के विधानसभा चुनाव में भी माकपा और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था जिसमें कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं जबकि वाममोर्चा को महज 33 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। सत्तारूढ़ तृणमूल ने 211 सीटों पर जीत हासिल की थी।

बुधवार को ही उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा वाममोर्चा

पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी राज्य की सभी 294 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची बना ली है। इस कड़ी में वाममोर्चा भी पीछे नहीं रहना चाहता है। बुधवार को ही संगठन की ओर से 60 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। वाममोर्चा चेयरमैन विमान बोस ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है। माकपा-कांग्रेस और आईएसएफ के बीच गठबंधन को अंतिम रूप रेखा देने के बाद विमान बोस ने कहा कि पहले दो चरणों में जिन 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं वहां जिन जिन सीटों पर वाम मोर्चा को उम्मीदवार उतारने हैं वहां उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। वाममोर्चा सूत्रों ने बताया है कि इस बार वाम दलों के उम्मीदवारों की सूची अचंभित करने वाली होगी। खबर है कि पूर्व मंत्री सुशांत घोष को भी इस बार उम्मीदवार बनाया जा सकता है। इसके अलावा तपन घोष, देबलीना हेम्ब्रम और तापस सिन्हा भी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। विमान बोस ने कहा कि बंगाल के लोगों के बीच जनप्रिय चेहरों को टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग लोकतांत्रिक परंपरा के तहत आम जनता की समस्याओं के समाधान में निपुण हैं उन्हें पार्टी ने उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *