बिहार ब्यूरो
पटना । शोषित समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनी राम शास्त्री के निधन पर भाकपा-माले राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने पार्टी परिवार की ओर से श्रद्धाजंलि दी है. बिहार में सामंती उत्पीड़न के खिलाफ गरीबों की लड़ाई के वे प्रमुख नेता थे. माले राज्य सचिव ने कहा कि उनके निधन से हमने अपना एक सच्चा मित्र खो दिया. यह हमारे लिए एक बड़ी क्षति है.
आज सुबह पौने दस बजे पीएमसीएच में उनका निधन हुआ. पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य कॉमरेड राजाराम सिंह उनके दाह – संस्कार में भाग लेने बिरहारा, हसपुरा जाएंगे!
भाकपा-माले, सीपीएम महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी के 35 वर्षीय पत्रकार पुत्र आशीष येचुरी की कोरोना से हुई दुखद मौत पर शोक व्यक्त करती है. माले राज्य सचिव ने कहा कि यह सचमुच में हम सबके लिए एक पीड़ादायक दौर है लेकिन हम धैर्य के साथ कोविड के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे.
भागलपुर की भाकपा-माले व ऐपवा की अध्यक्ष उषा शर्मा का भी आज निधन हो गया. वे 1970 से ही भाकपा-माले से जुड़ी हुई थीं और महिला आंदोलन की प्रमुख हस्त्ताक्षर थीं.
भाकपा-माले ने AIPF से जुड़े नागरिक व शिक्षा आंदोलन के प्रमुख हस्ताक्षर अम्बरीश राय के अचानक हुए निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया है.
पार्टी ने अपने विधायकों-पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यथासम्भव कोविड पीड़ितों की सहायता करें.