विजय शंकर
पटना । भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने आज यह बात साफ किया है कि कांग्रेस 70 सीटों को संभाल नहीं पाई जिसके कारण महागठबंधन की सरकार नहीं बन पाई । उन्होंने कहा कि राजद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में इस विधानसभा चुनाव में उभरकर आई है मगर फिर भी सरकार नहीं बना पाई । उन्होंने कहा कि अगर कम सीटों पर कांग्रेस लड़ती निश्चित रूप से अच्छा परिणाम आता और जो बाकी बची सीटें अगर लेफ्ट को और महागठबंधन को दी जाती तो निश्चित रूप से महागठबंधन की सरकार बन सकती थी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसके लिए मंथन करना चाहिए और भविष्य की रणनीति पर जरूर विचार करना चाहिए । इस चुनाव में वाम दलों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उस प्रदर्शन से पार्टी काफी संतुष्ट है । चुनाव में जीत के बाद भी गठबंधन की सरकार बनाना मुश्किल हो गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है ।
उल्लेखनीय है कि भाकपा माले ने 12 सीटें, भाकपा ने 2 सीटें और माकपा ने भी 2 सीटें जीती औए बढ़िया प्रदर्शन इसे मन जायेगा ।