दारोगा राय पथ-हड़ताली मोड़ के झुग्गी वासियों को कॉलोनी बनाये सरकार
सरकार द्वारा निर्मित मछली मार्किट, रैन बसेरा, धोबीघाट, आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालयों को उजाड़ने से बाज आये सरकार
आंदोलन के दबाव में पानी-बिजली की पुनर्बहाली हुई
डीएम ने वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन माले और राजद के संयुक्त शिष्टमंडल को दिया
नवराष्ट्र मिडिया ब्यूरो
पटना : पटना के दारोगा राय पथ-हड़ताली मोड़ के दशकों पुरानी झुग्गी वासियों को उजाड़ने और वहां दशकों से बने मछली बाजार, धोबीघाट, रैन बसेरा, आंगनबाड़ी, विद्यालय आदि को ध्वस्त करने के खिलाफ पिछले 15 दिनों से चल रहे भाकपा-माले के आंदोलन के समर्थन में आज राजधानी पटना की सड़कों पर नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव का साथ मिला.
वे अपने काफिला के साथ आंदोलन स्थल पर पहुंचे और आंदोलन का समर्थन किया
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ विधानसभा और सड़कों पर संयुक्त आंदोलन होगा. इस मुहिम में राजद के नेता आलोक मेहता, भाकपा-माले नेता सह खेग्रामस के महासचिव धीरेन्द्र झा, विधायक सत्यदेव राम, गोपाल रविदास, बीरेंद्र गुप्ता, पूर्व पार्षद विनोद यादव आदि शरीक हुए.
नेता प्रतिपक्ष की पहल पर डीएम से वार्ता हुई. तत्काल पानी-बिजली पुनर्बहाल किया गया. डीएम ने वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन दिया. दलित-गरीबों की पूरी जमात नया वास-आवास कानून बनाने के सवाल पर आगामी 14 मार्च को विधानसभा के समक्ष खेग्रामस द्वारा आयोजित प्रदर्शन में भाग लेंगे.