पटना । दुल्हिन बाजार में आज सुबह अपराधियों ने पूर्व मुखिया संजय वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी । घटना के समय पूर्व मुखिया अपने घर के पास मॉर्निंग वाक कर रहे थे । अपराधियों की संख्या चार थी जो बाइक से आए थे । संजय ऐनखां भीमनीचक पंचायत के 10 साल तक लगातार मुखिया रहे थे । संजय वर्मा हर रोज की तरह रविवार को भी घर से मार्निंग वॉक पर निकले थे । गांव के बाहर ही कुछ लोगों के साथ टहल रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें ताबड़तोड़ गोली मार दी । एक गोली संजय वर्मा के पीठ में व दूसरी गोली सिर में जा लगी । गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए । आसपास के लोग और ग्रामीण तुरंत संजय वर्मा को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।