बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बंदूकों और जाली नोटों के साथ एक शख्स को धर दबोचा गया है। उसकी पहचान 41 साल के जय चौधरी के तौर पर हुई है। मूल रूप से न्यू अलीपुर थाना अंतर्गत लोकनाथ भवन के रहने वाले चौधरी को शुक्रवार 11:00 बजे के करीब अम्हरस्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र में 38 नंबर एपीसी रोड के सामने से कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है। उसे शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया जहां से 11 नवंबर तक के लिए हिरासत में ले लिया गया है। उपायुक्त आईपीएस वी सोलेमन नेशा कुमार ने बताया कि चौधरी के पास से चार बंदूकें मिली हैं जिनमें से तीन सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल हैं और एक देसी कट्टा है। उसके पास से सात एमएम की एक सौ गोलियां भी बरामद की गई हैं। इसके अलावा 16 हजार रुपये के नकली नोट भी मिले हैं। वह बंदूकों और नकली नोट को कहां से ले आया था, कहां पहुंचाने वाला था, उसके और साथ में कौन-कौन हैं तथा इनका इरादा क्या है, इस बारे में पूछताछ शुरू कर दी गई है। चौधरी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 489 बी और 489 सी के साथ ही आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।