आरा से संजय श्रीवास्तव
आरा। पूरे भोजपुर जिले में नववर्ष को सेलिब्रेट किया जा रहा है नए साल पर मंदिर में दर्शन के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। आरा शहर के वीर कुंवर सिंह पार्क और बखोरापुर काली मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी हुई है। सुबह से ही नए साल की शुभकामनाएं देते हुए लोग नजर आए। वही बखोरापुर काली मंदिर के संरक्षक सुनील सिंह गोपाल अध्यक्ष बीडी सिंह ने कई अतिथियों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर भोजपुरी गायिका सोनी पांडे छोटू छलिया सहित कई कलाकारों ने भक्ति गीत गाकर दर्शकों को झुमा दिया। इस अवसर पर भाई ब्रह्मेश्वर मेजर राणा प्रताप अनुराग सिंह अखिलेश बाबा सहित कई अतिथि मौजूद थे।