नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : बीते दिन दरभंगा में अपराधियों द्वारा एक ही परिवार के चार लोगो को पेट्रोल डाल जला दिया गया था जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे और सभी लोगों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है । जाप अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव आज घायलों को देखने के लिए पीएमसीएच पहुंचे एवं उनके बेहतर इलाज के लिए पार्टी के स्वास्थ प्रभारी मुन्ना जी को निर्देश दिया । इसके बाद घटना की विस्तृत जानकारी एवं अपराधियों पर शख्त करवाई हो और परिवार को न्याय मिले , इसके लिए दरभंगा जाकर परिवार वालों को ढाढस दिलाया ।
बीते दिन दरभंगा जिले के आयकर चौराहा के समीप संजय झा के घर में घुस कर अपराधियों ने उनकी गर्भवती पत्नी समेत दो बहन को अपराधियो ने पेट्रोल छिड़क कर पूरे परिवार को आग के हवाले कर दिया था । घटना मे संजय जी की पत्नी के गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई थी एवं उनकी दो बहन गंभीर रूप से झुलस गई है ।
आज पीड़ित परिवार से मिलने दरभंगा पहुंचे पप्पू यादव ने तत्काल आर्थिक मदद की और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया ।