श्याम किशोर
बिहार के गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी रोड नम्बर-4 में दिनदहाड़े घर में घुसकर डकैती की घटना को अपराधियो ने अंजाम दिया गया। आधा दर्जन नकाबपोश रहे अपराधियों ने पत्रकार के घर घुसकर दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया है । डकैती करने आए अपराधियों ने दुःसाहस का परिचय देते हुए 5 अपराधियों ने अपना मुंह तक नही ढका था।केवल एक अपराधी ही नकाबपोश में था।, अपराधियों ने हथियार के बल पर घर के सभी सदस्य को बंधक बनाया और घर में रहे गोदरेज से 6 लाख नगद सहित दो लाख के आभूषण लूट कर फरार हो गया। घटना के बाद चंदौती थाने की पुलिस पहुंची और अपराधियों की पहचान के लिए जुट गई है।
पत्रकार की पत्नी ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि अहले सुबह घर के बाहर हम लोग सभी बैठे हुए थे तभी चार पांच की संख्या में रहे अपराधी घर में घुस गए।अपराधियों ने सभी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और गोदरेज का चाबी लिया और गोदरेज में रहे 6 लाख रुपए नगद और 2 लाख के आभूषण लूट कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि यही लोग एक दिन पहले भी जमीन के मामले में पूछताछ करने के लिए आए थे जिसके दौरान घर की रेकी कर चले गए। यही लोगों के द्वारा बुधवार की सुबह दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
एडिशनल एसपी ने कहा पीड़ित परिवार का कोई नजदीकी परिचित व्यक्ति भी हो सकता है कोई एक अपराधी
वही इस घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी भारत सोनी शिवपुरी कॉलोनी स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया ।एडिशनल एसपी के द्वारा पीड़ित परिवार से पूछताछ करने के साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई।इस संबंध में एडिशनल एसपी भारत सोनी ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक जांच टीम को भी सूचना दी गई है जो सैम्पल ले जाकर जांच करेगी।वहीं उन्होंने कहा कि अपराधियों द्वारा जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है इससे यह प्रतीत होता है कि डकैती करने आए अपराधियों में से कोई एक अपराधी पीड़ित परिवार के नजदीकी परिचित हो सकते हैं ।उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के द्वारा जिस तरह से बताया गया है कि किसी जमीन की बिक्री की हुई पैसे को लेकर भी अपराधियों द्वारा पूछताछ की जा रही थी। जिससे उम्मीद लगाया जा रहा है कि अपराधी पीड़ित परिवार के नजदीकी जानने वाले हैं ।वहीं उन्होंने कहा कि इस मोहल्ले में लगे आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है जिससे उम्मीद है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।