धनबाद ब्यूरो
मैथन-(धनबाद): मैथन स्थित टोल प्लाजा में सोमवार की दोपहर धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह एवं निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने टोल प्लाजा में आने-जाने वाले वाहनों के लिए सुविधाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था को देखा। पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित टोल प्लाजा से मिल रही थीं शिकायतें, बाद में उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि टोल प्लाजा से कुछ शिकायतें मिल रही थीं, उसी के मद्देनजर आज टोल का निरीक्षण किया गया है। यह पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित है। इसलिए इसकी महत्ता ज्यादा बढ़ जाती है। विधायक द्वारा शिकायत की गई थी कि टोल स्थानीय लोगों को कोई सुविधा प्रदान नहीं कर रहा है। टोल प्रबंधक समेत अन्य पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था, एंबुलेंस समेत वीआईपी गाड़ियों के आने जाने की व्यवस्था एवं टोल के 20 किलोमीटर रेडियस में रहने वाले लोगों के लिए मंथली पास की व्यवस्था करने को कहा गया है।