बिमल चक्रवर्ती

धनबाद,: उपायुक्त संदीप सिंह ने काको चौक से गोल बिल्डिंग तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का स्थल निरीक्षण किया। साथ ही मटकुरिया से विनोद बिहारी चौक तक प्रस्तावित फ्लाईओवर को लेकर विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निर्माण कार्य हेतु हटाने वाले संरचना, सड़क तथा ड्रेनेज के निर्माण इत्यादि कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। गोल बिल्डिंग चौक, मेमको मोड़ के समीप, विनोद बिहारी चौक, शक्ति चौक के समीप तथा काको चौक पर उपायुक्त ने सड़क की गुणवत्ता, निर्माण कार्यों में उपयोग की जा रही सामग्री, विस्तृत नक्शा, ड्रेनेज सिस्टम इत्यादि का विस्तृत निरीक्षण किया। काको चौक से शक्ति चौक के बीच निर्माणाधीन सड़क के निर्माण कार्यों की प्रगति पर उपायुक्त ने संतुष्टि जाहिर की। साथ ही शक्ति चौक से गोल बिल्डिंग के बीच सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सड़क के एलाइनमेंट के सरल दृष्टव्य हेतु पिलर लगाने का निर्देश दिया। साथ ही अपर समाहर्ता तथा नगर आयुक्त को पूरे सड़क का एलाइनमेंट ट्रेस करने का निर्देश दिया। मटकुरिया से विनोद बिहारी चौक तक प्रस्तावित फ्लाईओवर को लेकर उपायुक्त ने विनोद बिहारी चौक से आरा मोड़, वासेपुर, नया बाजार, बैंक मोड़ होते हुए मटकुरिया तक स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने फ्लाईओवर के शुरुआत तथा अंतिम स्थल का निरीक्षण कर योजना एवं उपयोगिता की समीक्षा की। साथ ही आरा मोड़ फ्लाईओवर पर खड़े होकर संपूर्ण योजना के एलाइनमेंट का अवलोकन किया। मौके पर उपायुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता तथा स्टेट हाईवे अथॉरिटी औफ झारखंड के परियोजना प्रबंधक, साइट इंजीनियर एवं कंसलटेंट समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *