ARUN-AGARWAL-President BIA

विजय शंकर 
पटना : बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने राज्य सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, माननीय उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के साथ साथ वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को राज्य में एकल उपयोग वाले  प्लास्टिक पर 15 दिसम्बर 2021 से लगाये गये प्रतिबन्ध को अगले 6 माह के लिए निरस्त करने के निर्णय के लिए धन्यवाद दिया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने हमारे अनुरोध एवं लगाये गये प्रतिबन्ध के परिपेक्ष्य में व्यवहारिक कठिनाईयों को महसूस करते हुए प्रतिबन्ध को अगले 6 माह के लिए निरस्त करते हुए इसे 1 जुलाई 2022 से लागू करने का, सरकार का निर्णय सराहनीय है, व्यवहारिक है। श्री अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने इस सम्बन्ध में एक अधिसूचना निर्गत करते हुए उपरोक्त श्रेणी के उत्पादों से सम्बन्धित सभी प्रकार की गतिविधियों को 1 जुलाई 2022 के प्रभाव से प्रतिबन्धित करने का घोषणा कर रखा है। 

एसोसिएशन के महासचिव आशीष रोहतगी ने कहा कि राज्य के उद्यमी भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं तथा बवउचवेजंइसम तकनीक आधारित प्लास्टिक उत्पाद के दिशा में आगे बढ़ रहे है पर  उत्पाद के जांच के लिए प्रयोगशाला उपलब्ध नहीं है। पुनः जांच में 90 से 180 दिनों का समय लगता है, इस परिपेक्ष्य में सरकार को निर्णय काफी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि प्लास्टिक विनिर्माण क्षेत्र में लगे उद्यमियों को सरकार के उक्त निर्णय से 6 माह का समय मिल गया है। 
एसोसिएशन के पर्यावरण एवं भूजल उपसमिति के चेयरमैन गौरव साह ने भी सरकार के उक्त निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के उक्त निर्णय से इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े उद्यमियों एवं श्रमिकों के समक्ष अनिश्चितता व्याक्ति थी वह तत्कालिक रूप से खत्म हो गयी है। इस व्यवसाय से जुड़े उद्यमी अब चिन्तामुक्त हो कर नये वैकल्पिक उत्पाद की ओर अपना ध्यान केन्द्रीत कर सकेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *