पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने भी राघवेंद्र मिश्र के निधन पर जताया शोक
ॉनॅशनल ब्यूरो
लखनऊ/नयी दिल्ली : माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के पूर्व कुलपति और वरिष्ठ पत्रकार अच्युतानंद मिश्र जी की अकेली संतान राघवेंद्र मिश्र का आज सुबह लखनऊ में कोरोना से स्वर्गवास हो गया है। वरिष्ठ पत्रकार अच्युतानंद मिश्र के इकलौते बेटे राघवेंद्र मिश्र का समुचित इलाज चल रहा था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अच्युता जी की बहू यानी दिवंगत की पत्नी भी आईसीयू में हैं और डाक्टरों की गहन निगरानी में इलाज चल रहा है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार अच्युतानंद मिश्र हिन्दुस्थान समाचार के भी सक्रीय सदस्य रहे हैं । पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने भी अच्युतानंद मिश्र के पुत्र राघवेंद्र मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि भगवान उन्हें दुःख सहने की शक्ति दें ।
वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने राघवेंद्र के निधन को मर्माहत करने वाला घटनाक्रम बताया। उन्होंने कहा कि यक़ीन नहीं हो रहा राघवेंद्र चले गए। एक पिता के लिए सबसे बड़ा दुःख होता है जवान बेटे का आँखों के सामने से चला जाना। ईश्वर अच्युता जी को हिम्मत दे।
नव राष्ट्र मीडिया के नॅशनल एडिटर व दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष निगम, नव राष्ट्र मीडिया के वरिष्ठ संपादक ( अंग्रेजी ) लव कुमार मिश्र, नव राष्ट्र मीडिया के संपादक व बिहार के वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि भगवान अच्युतानंद मिश्र को दुःख सहने की शक्ति दें