नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना । अनुनय – विनय कर महात्मा गांधी को चंपारण बुलाने और स्वाधीनता का अलख जगाने वाले भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी व चंपारण सत्याग्रह के सूत्रधार पंडित राजकुमार शुक्ल जी की स्मृति रक्षा हेतु पंडित राजकुमार शुक्ल स्मारक न्यास का एक शिष्टमंडल बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में पंडित शुक्ल की जयंती 23 अगस्त तथा पुण्यतिथि 20 मई पर राजधानी पटना में राजकीय समारोह आयोजित करने, उनकी जन्मस्थली सतवरिया (पश्चिमी चंपारण) में पंडित राजकुमार शुक्ल स्मारक संग्रहालय बनाने, भितिहरवा गांधी आश्रम में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने, उनकी 150वी जयंती 23.8.2025 को स्मारक डाक टिकट जारी करने तथा उन्हें भारत रत्न से अलंकृत किए जाने की मांग ज्ञापन में की गई।

न्यास के महासचिव कमलनयन श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिष्टमंडल में स्वर्गीय शुक्ल के परनाती सुमित क्त्स, राजेश राज एवं मोहित कुमार शामिल थे। शिष्टमंडल ने महामहिम को पौधा, शॉल और ‘बिहार का अख्यात गांधी’ तथा ‘महात्मा गांधी के तीसरे गुरु राजकुमार शुक्ल’ पुस्तक की प्रति भेंट की । महासचिव ने बताया कि महामहिम ने शिष्टमंडल की बातें ध्यान पूर्वक सुनी और सरकार से बात कर कारगर कार्रवाई का भरोसा दिलाया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *