आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया । 227 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका की टीम ने 39 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नोंडो ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। इससे पहले भारत की पूरी टीम 225 रन बनाकर ऑलआउट हुई ।\बारिश से मैच प्रभावित हुआ। जिस वजह से मैच को 47-47 ओवर का कर दिया गया । राहुल चाहर ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए ।
इससे पहले 39 ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल चाहर ने चमिका करुणारत्ने को आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। श्रीलंका को 50 गेंद में 7 रन चाहिए था । 37 वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल चाहर ने अविष्का फर्नोंडो को आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई है। फर्नोंडो 76 रन बनाकर आउट हुए ।