अगले साल 2 से 9 फरवरी के बीच ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाला था ऑटो एक्सपो, अब साल के अंत में संभव 

सुभाष निगम 

नयी दिल्ली : सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने जानकारी दी कि भारतीय ऑटो एक्सपो को टाल दिया गया है। Auto Expo – The Motor Show 2022 (ऑटो एक्सपो – द मोटर शो 2022) अगले साल 2 से 9 फरवरी के बीच ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाला था। सियाम ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण मौजूदा अनिश्चितताओं के कारण इसकी तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं। सियाम के मुताबिक इस तरह की नजदीक से देखी जाने वाली कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है। सियाम ने कहा कि ऑटो एक्सपो-2022 के लिए इस साल के आखिर में एक नई तारीख पर विचार किया जाएगा। 

इस तरह के बड़े पैमाने के आयोजन की तैयारी में लगभग एक साल का समय लगता है। मौजूदा महामारी से संबंधित स्थितियों को देखते हुए सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन को लगता है कि इस कार्यक्रम को अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित करना बुद्धिमानी नही होगा
ऑटो एक्सपो हर दो साल में एक बार आयोजित होने वाला कार्यक्रम है। इसे आम तौर पर फरवरी में आयोजित किया जाता है। यह ओईएम को नए उत्पादों और टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मुहैया कराता है। कार प्रेमियों को इस शो का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है। इस कार्यक्रम में हजारों लोग भाग लेते हैं जो हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाने लगा है। पिछली बार यह आयोजन 2020 में आयोजित किया गया था जब देश और दुनिया में महामारी का खतरा उभर रहा था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *