नयी दिल्ली । ब्रेन स्ट्रोक के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार और देशबंधु ग्रुप के प्रधान संपादक ललित सुरजन का निधन हो गया । ललित सुरजन के परिजन राजीव रंजन श्रीवास्तव ने फेसबुक पर इस बाबत एक संदेश जारी किया जिसके बाद पत्रकार जगत शोकाकुल हो गया । उन्होंने सन्देश में लिखा , अत्यंत दुःखी मन से सूचित कर रहा हूँ कि देशबन्धु के प्रधान संपाद ललित सुरजन जी का कल रात 8:06 मिनट पर निधन हो गया। ललित सुरजन के निधन की ख़बर से पत्रकार जगत शोक में डूब गया है।
वरिष्ठ पत्रकार शम्भूनाथ शुक्ला ने अपने शोक सन्देश में कहा कि ललित सुरजन जनोन्मुखी पत्रकारिता का एक मजबूत पैरोकार थे । उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
पत्रकार विनय द्विवेदी ने कहा, देशबंधु के प्रधान संपादक ललित सुरजन सर का जाना बहुत तकलीफदेह है, संपादक के तौर पर कुछ बचे लोगों में से वो एक लेकिन महत्वपूर्ण थे ।
पत्रकार देवप्रिय अवस्थी ने लिखा , बहुत दुखदाई समाचार-अग्रणी पत्रकार व कवि ललित सुरजन नहीं रहे। उनका जाना समसामयिक हिंदी पत्रकारिता के एक बरगद का ढहना है । तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी ललित जी ने देशबंधु के माध्यम से जनपक्षीय पत्रकारिता की अलख जगाए रखी थी ।
बीजेपी से जुड़े विचारक पंकज कुमार झा ने दिल से श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, पत्रकारिता के आचार्य का चले जाना… अंतर्मुखी होना कोई उतनी बुरी बात भी नहीं लेकिन मेरे मामले में यह बीमारी का रूप लेता जा रहा है। मनीषियों से भी मिलने-जुलने के प्रति आपराधिक अरुचि के कारण पता नहीं क्या-क्या खोता जा रहा हूं। न जाने कितना, पता नहीं क्या-क्या नुक़सान नहीं उठाया है। अपने इस रोग के कारण एक और विपन्नता का अहसास हो रहा अभी। विपन्नता यह कि छत्तीसगढ़, ख़ास कर रायपुर में दशकों से रहते हुए लिखने-पढ़ने वाली नौकरी करते रहने के बावजूद अपने पास आदरणीय ललित सुरजन जी से मिल पाने की कोई स्मृति थाती नहीं है। कोई भी प्रत्यक्ष संस्मरण नहीं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *