नयी दिल्ली के मुक्ति धाम में उनके पुत्र दुर्गा शरण मिश मुखाग्नि देने के बाद । साथ में वरिष्ठ पत्रकार लव कुमार मिश्र व अन्य परिवारजन

नेशनल ब्यूरो 

नई दिल्ली:सुप्रसिद्ध साहित्यकार और अवकाश प्राप्त आईएएस अधिकारी, डॉक्टर भगवती शरण मिश्र का अंतिम संस्कार आज नई दिल्ली के नेहाल विहार मुक्ति धाम में संपन्न हो गया । उनके पुत्र डाक्टर दुर्गा शरण मिश्र ने मुखाग्नि दी,इस अवसर पर उनके चारो पुत्रियां भी उपस्थित थी । 

बिहार के बहुत सारे व्यक्ति जो राजधानी और एनसीआर मै रहते हैं,वे लोग भी श्मशान घाट पर उपस्थित रहे । 

स्वर्गीय मिश्र को पश्चिम विहार रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी श्रद्धांजलि दी. उनके पुराने मित्र गण भी उनके आवास पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बिहार वरिष्ठ पत्रकार लवकुमार मिश्र समेत कई पत्रकार शामिल हुए । ,

भास्कर  संस्थान की तरफ से उन्हे शमासन घाट पर अंतिम बिदाई दी गई । 

उल्लेखनीय है कि डाक्टर भगवती शरण मिश्र का कल अपने आवास पर हृदय गति रुक जाने से निधन ही गया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *