नेशनल ब्यूरो
नई दिल्ली : जदयू के राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र का निधन हो गया । वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले दिनों उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था । अभी उनका राज्यसभा में 2 साल का कार्यकाल बचा हुआ था। रविवार की आधी रात करीब 12.30 बजे उन्होंने आखिरी सांसें लीं । वे 80 वर्ष से अधिक उम्र के थे । तबीयत खराब होने की वजह से जेडीयू सांसद किंग महेंद्र संसद के शीतकालीन सत्र में भी शामिल नहीं हो पाए थे । आज उनका अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में दोपहर 12 बजे किया जाएगा ।
जदयू से राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र प्रसाद सबसे पहले कांग्रेस से जुड़े थे । इसके बाद वे राष्ट्रीय जनता दल में आये और फिर उसके टिकट से भी राज्यसभा में पहुंचे । फिर, बिहार में जब राजद की सत्ता चली गई तो महेंद्र प्रसाद ने जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया ।
बता दें कि जहानाबाद जिले के गोविंदपुर से आने वाले किंग महेंद्र का पूरा नाम महेंद्र प्रसाद था । पटना कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट किया था । इसके बाद वह दवा के कारोबार से जुड़ गए थे । उन्होंने एक किसान परिवार में जन्म लिया था । बेहद गरीबी में बचपन गुजरने वाले किंग महेंद्र मशहूर दवा कंपनी एरिस्टो (Aristo) के मालिक भी थे ।