डेरा प्रमुख राम रहीम

नेशनल ब्यूरो
नयी दिल्ली : सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 48 घंटे की परोल मिल गई है, जिसके बाद वे अपनी बीमार मां से मिलने गुरुग्राम पहुंच गये हैं। जहां वे मानेसर के एक फार्म हाउस में रूके हैं । उन्हें रोहतक के सुनारिया जेल से सुबह 6.15 बजे बाहर निकाला गया है ।
उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम, साल 2017 से ही जेल में बंद हैं। राम रहीम को यौन शोष, पत्रकार की हत्या के मामले में सजा सुनाई गई थी। अब से कई बार पहले भी राम रहीम पैरोल की अर्ज़ियां लगा चुका है, लेकिन सफल नहीं हो पाया, लेकिन इलाज करा रही मां से मिलने के लिए उसे 48 घंटे की कस्टडी परोल पर रिहा किया गया है ।
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मां का इलाज गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है । राम रहीम ने उनसे मिलने के लिए परोल लगाई थी। गुरुग्राम पुलिस की सिफारिश पर सुनारिया जेल ने परोल को मंजूरी देते हुए उसे 48 घंटे के लिए गुरुग्राम भेजा है । यहां वे एक फार्म हाउस में अपनी मां के साथ हैं।

गुरमीत राम रहीम ने 21 दिनों के लिए इमरजेंसी परोल की अर्जी लगाई थी, जिस पर पर विवाद हो गया था । हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने राज्य सरकार से अपील की है कि राम रहीम को परोल ना दी जाए। मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष संत बलजीत सिंह दादूवाल का कहना है कि गुरमीत राम रहीम को परोल देना खतरे से खाली नहीं होगा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *