नेशनल ब्यूरो
नयी दिल्ली : दिल्ली दंगे के मामले में अदालतें पुलिस की कार्यप्रणाली से खासी नाराज़ शुरू से ही दिख रही थीं। इस मामले में अदालतों द्वारा कई बार दिल्ली पुलिस को झाड़ पिलाई गई, लेकिन गुरुवार को एक कोर्ट ने वो टिप्पणी की जो पुलिस को ताउम्र याद रहेगी और अपने आपको स्मार्ट पुलिस कहलाना पसंद करने वाली दिल्ली पुलिस हमेशा शर्मिंदगी महसूस करेगी।
दिल्ली दंगे मामले में कोर्ट ने पार्षद ताहिर हुसैन के भाई सहित तीन आरोपियों को बरी कर कहा कि दिल्ली दंगे में पुलिस की विवेचना का तरीका इतिहास में एक काले अध्ययाय की तर्ज़ पर दर्ज़ होगा।