नेशनल ब्यूरो
नयी दिल्ली : दिल्ली में एक परिवार के स्कूल जाने वाले दो मासूम बच्चे सुबह अपने बिस्तर पर मृत पाये गये। उनकी मृत्यु के संभव कारणों की जाँच-पड़ताल करते हुए उनके खाने-पीने की पूछताछ की गयी तो ,बच्चों की माँ ने बताया कि बच्चों ने बाहर की कोई चीज़ नहीं खायी थी , पर रात को सोते समय रोज़ाना की तरह उनको एक एक गिलास दूध जरूर पिलाया गया था। जब फ्रिज में रखे हुए दूध के बर्तन की जाँच की गयी ,तो पता चला कि उसके तले में 3-4 इंच का एक साँप का बच्चा मरा पड़ा मिला।
वह फ्रिज में कैसे पहुँचा और दूध के बर्तन में कैसे गिर गया के बारे में परिवार ने याद करके बताया कि वे सब्जी मंडी से पालक लाये थे और उस पालक की गड्डी को खोले बगैर फ्रिज में रखा था , हो सकता है , उसी पालक की गड्डी में से निकलकर वह साँप का छोटा सा बच्चा दूध के बर्तन में गिर गया होगा।