सुभाष निगम 

नयी दिल्ली : केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आज कोक ओवन प्लांट कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड (केआईओसीएल), पनम्बुर मैंगलोर की आधारशिला ब्लास्ट फर्नेस यूनिट में रखी ।
प्रस्तावित परियोजना ₹ 836.90 करोड़ के कैपेक्स पर ब्लास्ट फर्नेस यूनिट में बैकवर्ड एकीकरण परियोजनाओं के तहत 1.80 एलटीपीए कोक ओवन प्लांट और फॉरवर्ड एकीकरण के तहत 2.0 एलटीपीए डक्टाइल आयरन स्पन पाइप प्लांट की स्थापना के लिए है । मुख्य तकनीकी पैकेज आपूर्तिकर्ता पर आदेश देने की तारीख से परियोजना को पूरा होने में 24 महीने लगेंगे।
माननीय मंत्री जी कल कंपनी द्वारा किए जा रहे वनीकरण कार्यों के लिए कुद्रेमुख सुविधा, लक्या बांध का दौरा करेंगे।

श्री टी समीनाथन, सीएमडी, केआईओसीएल ने कहा कि इस्पात मंत्रालय के उपयुक्त संरक्षण और समर्थन के साथ, यह मिनी रत्न सीपीएसयू देश में खनन और पेलेटाइजेशन उद्योग में अपनी मूल योग्यता का प्रदर्शन करके अपनी पुरानी चमक और गौरव को वापस पाने के लिए तैयार है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *