संविदा – आउटसोर्स कर्मियों की सेवा नियमित करने , नियोजित शिक्षकों को समान सेवा शर्त व राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग

मौसमी कर्मियों एवं डीडीटी छिड़काव /टीका कर्मियों की सेवा भी नियमित करने की मांग :- महासंघ गोप गुट

संविदा आउट सोर्स पर कार्यरत महिला कर्मियों को 2 दिनों का विशेष अवकाश जारी रखने का अनुरोध किया – प्रेमचंद कुमार सिन्हा

नव राष्ट्र मीडिया

पटना । बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ( गोपगुट) ने राज्य के कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने, प्रोन्नति पर लगी रोक हटाने आदि मांगों को लेकर आज मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
संघ ने कार्यपालक सहायक,
मौसमी व डीडीटी छिड़काव कर्मियों सहित
संविदा – आउटसोर्स कर्मियों की सेवा नियमित करने , नियोजित शिक्षकों को समान सेवा शर्त व राज्य कर्मी का दर्जा देने के प्रमुख मांग सहित 11 सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर आज विधान सभा के चालू बजट सत्र के दौरान पटना के गर्दानीबाग में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन किया । प्रदर्शन चितकोहरा पुल से निकलकर गर्दनीबाग धरना स्थल तक जैसे ही पहुंचा वहां बिहार विधानसभा की ओर जाने वाला गेट को मौजूद दंडाधिकारी द्वारा बंद कर दिया गया था जिसके कारण प्रदर्शनकारियों द्वारा नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन स्थल पर ही सभा का आयोजन किया गया।

प्रदर्शन का नेतृत्व महासंघ( गोपगुट) के राज्य अध्यक्ष निरंजन कुमार सिन्हा एवं महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने की ।
प्रदर्शनकारियों को विधान परिषद सदस्य श्री सर्वेश कुमार ने संबोधित किया और राज्य कर्मियों – शिक्षकों की मांगों को बिहार विधान परिषद के माध्यम से सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया ।

सभा को मुख्य रूप से गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष रामबली प्रसाद , मुख्य संरक्षक महेंद्र राय , एक्टू राष्ट्रीय सचिव रणविजय कुमार , शशि यादव, केंद्रीय कमेटी सदस्य भाकपा – माले , एनएमओपीएस बिहार के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडे , महासचिव शशि भूषण कुमार , प्रवीण जी ,सेक्रेटरी फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे, संतोष पासवान ,जोनल प्रेसिडेंट , ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन , महासंघ( गोपगुट) सलाहकार मंडल के सदस्य जियालाल प्रसाद ने संबोधित करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने , प्रोन्नति पर लगी रोक वापस लेने ,संविदा – आउटसोर्स कर्मियों की सेवा नियमित करने , नियोजित शिक्षकों को सामान सेवाशर्त व राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग की।
कहा नवनियुक्त राजस्व कर्मी- पंचायत सचिव, ए०एन०एम० सहित अन्य कर्मियों को गृह जिला अथवा निकटस्थ जिला में पदस्थापित करने ,किसान सलाहकारों को जनसेवक में समायोजित करने,कार्यपालक सहायकों – डाटा एंट्री ऑपरेटर को निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर समायोजित करने,लोहिया स्वच्छ अभियान मे कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमित करने ,डीडीटी – मलेरिया छिड़काव कर्मी, मौसमी कर्मियों ,पशु स्वास्थ्य टीका कर्मी की सेवा नियमित करने ,स्कीम वर्करों (आशा, ममता, रसोईया, आगनबाड़ी सेविका – सहायिका ) को न्यूनतम 21000 मासिक मानदेय का भुगतान करना होगा।
साथ ही आईटीआई अनुदेशकों का ग्रेड पे ₹4600 करने ,पुलिस चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को पुलिसकर्मियों के अनुरूप 13 माह का वेतन का भुगतान करने, केंद्र के अनुरूप मकान किराया भत्ता का भुगतान करने , कार्यभारित कर्मियों की सेवा नियमित करने , मृत शिक्षकों के आश्रितों को बिना प्रशिक्षित हुए भी अनुकंपा का लाभ देने , NIOS से प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित मानते हुए वेतन वृद्धि का लाभ देने ,सभी रिक्त पदों पर स्थाई नियुक्ति करना आदि 11 सूत्री मांगों को शीघ्र पूरा करने की राज्य सरकार से पुरजोर मांग की अन्यथा आने वाले दिनों में और बड़े आंदोलन ,हड़ताल करने तक की चेतावनी दी।प्रदर्शन स्थल पर मौजूद दंडाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों को उक्त नेताओं के अलावे भाग्य नारायण चौधरी ,माधव प्रसाद सिंह ,शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, ,उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह,अरुण कुमार ,राजेश कुमार सिन्हा ,सैयद मोहम्मद नजमी,वीरेश कुमार सिंह, राज्य सचिव उमेश कुमार सुमन ,भूपेंद्र कुमार लाल , उमेश शर्मा , लवकुश सिंह, गोपाल पासवान,कोषाध्यक्ष नितेश आनंद, संघर्ष सचिव सुशील कुमार चतुर्वेदी,मनोज कुमार यादव,संजय कुमार, जिला सचिव ,जहानाबाद, सत्येंद्र कुमार जिला सचिव औरंगाबाद,रणविजय कुमार जिला सचिव अरवल,महेंद्र प्रसाद जिला सचिव, बक्सर, विद्यासागर प्रभाकर ,अध्यक्ष, कैमूर , सुदामा सिंह, जिला सचिव कटिहार , अशोक मिश्रा, जिला सचिव, पूर्णिया ,दामोदर शर्मा जिला संयोजक ,अररिया, नंदन सिंह जिला संयोजक दरभंगा, अजय कुमार , जिला सचिव समस्तीपुर ,अवधेश कुमार जिला सचिव, वैशाली , महेंद्र महतो , जिला सचिव मुजफ्फरपुर, सुभाष सिंह ,जिला अध्यक्ष ,पश्चिम चंपारण , अनिल कुमार, जिला सचिव सिवान, प्रदीप राय , सम्मानित अध्यक्ष , प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट , दिलीप रजक, अध्यक्ष, लघु सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन ,शंभूनाथ सिंह अध्यक्ष ,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ यूनियन, आदित्य कुमार, कमाण्ड कर्मचारी संघ ,सूर्यवंशी सिंह ,महासचिव ग्रामीण कार्य विभाग कर्मचारी यूनियन ,फखरुद्दीन अली अहमद,महासचिव पथ एवं भवन निर्माण विभाग कर्मचारी यूनियन , रघुवर रजक , प्रदेश अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट मार्कंडेय पाठक ,प्रदेश अध्यक्ष ,टीईटी – एसटीईटी उतीर्ण शिक्षक संघ (गोप गुट), प्रदीप कुमार पप्पू ,प्रदेश अध्यक्ष ,बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ मुस्तफा आजाद ,बिहार प्रारंभिक नगर पंचायत शिक्षक संघ ,संजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष लोहिया स्वच्छ अभियान बिहार, कमलेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष ,पशु टीका स्वास्थ्य कर्मी संघ ,श्रीमन नारायण, प्रदेश महासचिव ,भूमि सुधार राजस्व कर्मचारी संघ ,धनंजय पांडे ,महासचिव ,भू माप बंदोबस्त सह चकबंदी कर्मचारी संघ ,कृष्णनंदन सिंह ,चंद्रभूषण चौधरी महासचिव चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, आशीष कुमार प्रदेश अध्यक्ष ,कार्यपालक सहायक सेवा संघ ,और इनको रामविनय शर्मा ,महासचिव ,जन सेवक संघ ,सुरेश प्रसाद सिंह , महासचिव , पंचायत सेवक संघ रामानुज राय, प्रदेश अध्यक्ष पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ आदि ने संबोधित किया । इस आशय की जानकारी महासंघ( गोप गुट) के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने दी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *