पटना ब्यूरो
पटना । बिहार सरकार ने हाल ही में विकास आयुक्त बने आमिर सुबहानी को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है । सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। आमिर सुबहानी को तीन अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । विकास आयुक्त आमिर सुबहानी को अगले आदेश तक योजना एवं विकास विभाग का अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । इसके अलावे आपदा पुनर्वास सोसाइटी का परियोजना निदेशक ,बिहार राज्य योजना पर्षद का अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है ।
बता दें कि अमीर सुबहानी लंबे समय तक बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर रहे थे । गृह विभाग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हटाकर विकास आयुक्त हाल ही में बनाया था ।